India Vs Pakistan Asia Cup 2018: Shikhar Dhawan out for 46 by Faheem. Faheem Ashraf sends back Shikhar Dhawan for 46. Faheem bowled short and wide, Dhawan cuts and cuts it straight to Babar Azam at point. India 104/2 in 16.3 overs.
#IndiaVSPakistan #AsiaCup2018 #HardikPandya
शिखर धवन भी पवेलियन लौटे, भारत का दूसरा विकेट गिरा | टीम के 100 रन बनने के बाद जब शिखर धवन अपने अर्धशतक के करीब थे, तभी वह फहीम अशरफ पर उठाकर मारने के चक्कर में बाबर आजम को कैच दे बैठे. भारत का दूसरा विकेट 104 रन पर गिरा. शिखर धवन ने 46 रन बनाए. उन्होंने पारी में 54 गेंदें खेली और छह चौके और एक छक्का लगाया |